छत्तीसगढ़

हस्तशिल्प सेवा केन्द्र जगदलपुर द्वारा कार्यालय के लिए तलाश की जा रही किराए की भवन

जगदलपुर, 19 जनवरी 2022/ भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन जगदलपुर में संचालित हस्तशिल्प केन्द्र द्वारा कार्यालय संचालन हेतु किराए के भवन की तलाश की जा रही है। वरिष्ठ सहायक निदेशक द्वारा कार्यालय संचालन के लिए गैरेज सुविधायुक्त 1500 वर्ग फुट से 1800 वर्ग फीट तक क्षेत्रफल वाले भवन की आवश्यकता है। इच्छुक भवन स्वामी फ्रेजरपुर स्थित कार्यालय में सोमवार से शुक्रवार तक 10.30 बजे से शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं अथवा दूरभाष क्रमांक 07782-296727 या मोबाईल नंबर 7635008359 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *