मुंगेली 19 जनवरी 2022// कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों अथवा आश्रितों को अनुग्रह सहायता राशि प्रदान करने हेतु आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देश पर बैठक की अध्यक्षता संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल ने की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला चिकित्सालय में मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष और विषय-विशेषज्ञ सदस्य के रूप में शामिल थे। बैठक में कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों एवं आश्रितों से प्राप्त आवेदन पत्रों की जाॅच एवं परीक्षण किया गया। आवेदन पत्रों की जाॅच एवं परीक्षण उपरांत 29 आवेदन पत्रों की स्वीकृति दी गई। स्वीकृत आवेदन पत्रों के आधार पर कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों और आश्रितों के बैंक खाते में प्रति व्यक्ति 50 हजार रूपये की मान से 14 लाख 50 हजार रूपये की राशि अंतरित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि कोविड-19 के कुल 434 आवेदन प्राप्त किये गये थे। इनमें से 375 आवेदन पत्र पात्र और 59 आवेदन पत्र अपात्र पाये गये। अब तक 346 प्रकरणों में 01 करोड़ 73 लाख रूपये स्वीकृत की गई है और उनके बैंक खाते में राशि अंतरित की गई है।