शिविर में 39 दिव्यांगजनों का किया गया प्रमाणीकरण
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 20 जनवरी 2022/ समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत नवागांव में अस्थि बाधित, मूक बाधित, श्रवण बाधित, सिकल सेल, बौद्धिक मंदता दिव्यांगों के प्रमाणीकरण एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र जनरेट और यूनिक आई.डी. बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 149 दिव्यांग उपस्थित हुए, जिनमें से 39 दिव्यांगजानों का प्रमाणीकरण किया गया एवं सभी दिव्यांगो के यूनिक आई.डी कार्ड जनरेट करने के लिए आवेदन फॉर्म लिया गया इसके साथ ही ग्राम पंचायत झाबर के 80 प्रतिशत अस्थि बाधित दिव्यांग श्री बेचन सिंह काशीपुरी को सहायक उपकरण व्हीलचेयर भी वितरण किया गया। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अगामी सप्ताह में भी विभिन्न विकासखण्डों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड केे डॉ. भगवान सिंह अस्थिरोग विशेषज्ञ, दिव्यांग पुर्नवास सहायक, सरपंच, सचिव, दिव्यांग मितान, ग्रामीणजन एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।