गौरेला पेंड्रा मरवाही, 20 जनवरी 2022/ नवपदस्थ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल गुरूकुल स्टेडियम गौरेला का निरीक्षण किया तथा गणतंत्र दिवस के गरीमामय आयोेेजन के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस के लिए 24 जनवरी को होने वाले फाइनल रिहर्सल के अवसर पर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहनें के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, गुब्बारे, बैंड इत्यादि अन्य व्यवस्थाएं निश्चित समय सीमा के भीतर सुनिश्चित करनें के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है। ज्ञातव्य है कि 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे। निरीक्षण के दौरान सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।