जांजगीर-चांपा,20 जनवरी, 2022/ ग्राम पंचायत खोखरा के तालाब निर्माण,गहरीकरण से निकलने वाले खनिज मिट्टी,मुरूम के परिवहन के लिए खनिज विभाग द्वारा विधिवत परिवहन अनुमति दी गई है। तालाब गहरीकरण से निकलने वाले खनिज मिट्टी,मुरूम के परिवहन में किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं होने का लेख ग्राम पंचायत खोखरा के प्रस्ताव क्र- 0 12 दिनांक 27.09.2021 में 14 पंचों की उपस्थिति दर्ज है।
जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जिले के ग्राम खोखरा तहसील जांजगीर के शासकीय भूमि खसरा नंबर 1946/1 में से रकबा 5 एकड़ क्षेत्र में तालाब निर्माण,गहरीकरण से निकलने वाले खनिज मिट्टी,मुरूम के परिवहन के लिए मेसर्स श्रीराम कन्स्ट्रक्सन कम्पनी, बिजूरी (म.प्र.) द्वारा 22 दिसंबर 2021 को आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसमें ग्राम पंचायत खोखरा द्वारा प्रस्ताव क्र०- 12, दिनांक 27.09.2021 के तहत् तालाब गहरीकरण से निकलने वाले खनिज मिट्टी,मुरूम को श्रीराम कन्स्ट्रक्सन को दिये जाने से किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं होने का लेख किया गया है।
ग्राम पंचायत खोखरा के प्रस्ताव क्र-0 12 दिनांक 27.09.2021 में 14 पंचों की उपस्थिति दर्ज है। रोड निर्माण ठेकेदार के आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सक्षम अधिकारी से अनुमोदन पश्चात तालाब निर्माण,गहरीकरण से निकलने वाले मिट्टी,मुरूम की मात्रा 1500 घन मीटर का रायल्टी राशि, डी०एम०एफ० राशि, टी०सी०एस० एवं अन्य शुल्क अग्रिम जमा कराने उपरांत परिवहन अनुमति हेतु खनिज कार्यालय द्वारा आदेश पत्र क्र0 2628, दिनांक 30.12.2021 जारी किया गया है। ठेकेदार द्वारा विधिवत अभिवहन पास के माध्यम से खनिज का परिवहन किया जा रहा है। सरपंच, ग्राम पंचायत खोखरा द्वारा उक्त स्थल पर विधिवत पंचायत प्रस्ताव पारित कर अनापत्ति दिया गया है। ग्राम वासियों को कोई आपत्ति नहीं है।