राजनांदगांव 20 जनवरी 2022। नेहरू युवा केन्द्र राजनांदगांव द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन शासकीय चिकित्सालय बसंतपुर में किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न युवा मण्डल एवं युवा साथियों द्वारा स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी श्री देवेश कुमार ने बताया की 18 युवा साथियों ने जागरूकता दिवस के अवसर पर रक्तदान किया एवं युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने युवाओं को रक्तदान के महत्व को बताते हुए जरूरतमंदों की सेवा कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में लैब टेक्निशियन श्रीमती उषा बोरकर, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एस. ठाकुर, ब्लड बैंक काउंस्लर श्री जगदीश सोनी, नर्स श्रीमती आर पॉल, नर्स श्रीमती दुर्गा निर्मल एवं नेहरू युवा केन्द्र राजनांदगांव के समस्त कर्मचारियों एवं युवा मण्डलों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।