जांजगीर-चांपा, 22 जनवरी, 2022/ अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम ने 26 जनवरी को स्थानीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों का आज जायजा लिया।
उन्होंने इस दौरान विभिन्न दीर्घाओं में बैठक व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपर कलेक्टर ने शहीदों के परिजनों के लिए बैठक व्यवस्था एवं उनके सम्मान के लिए आवश्यक तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने मंच परेड सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
26 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को सुबह 9 बजे किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस आर बंजारे, एसडीएम श्रीमती नंदिनी साहू, जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्री कश्यप, सीएमओ नगरपालिका श्री चंदन शर्मा, तहसीलदार जांजगीर श्रीमती सीता शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।