रायपुर, 22 जनवरी 2022/ वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज कवर्धा शहर के वार्ड क्रमांक 26 के लिए 2 लाख रूपए की राशि से स्वीकृत मंच निर्माण का वर्चुअल भूमिपूजन किया।
श्री अकबर ने पार्षदों व वार्ड 26 के श्री अश्वनी कौशिक, श्री जुठेल साहू, श्री सुरज कौशिक, श्री गोपी कोशिक, श्री दीपक बर्मन, श्री लल्ला साहू से वन-टू-वन संवाद कर उनका हाल-चाल जाना। मंत्री श्री अकबर ने वार्डवासियों कि समस्याएं भी सुनी तथा वार्ड के लोगों की समस्याएं के ठोस समाधान के प्रयास के लिए नगरपालिका अध्यक्ष को निर्देशित भी किया। वार्डवासियों ने वार्ड नंबर 25 तथा 26 में आंगनबाड़ी भवन बनाने अपनी मांग रखी, जिस पर मंत्री श्री अकबर ने जल्द ही आंगनबाड़ी भवन बनवाने का आश्वासन दिया।
श्री अकबर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी वर्गाे के हितों एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में अथक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार गांव, गरीब, किसान, वनवासी से लेकर युवाओं और महिला समूहों के आर्थिक उत्थान के लिए योजना और कार्यक्रम बनाकर लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य में सभी समाज के हित और उसके सामाजिक उत्थान के दिशा में हम लागतार प्रयास कर रहे है और इसी तरह आगे भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम करते रहेंगे।
इस वर्चुअल भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, पार्षद श्री चुनाव खान, श्री भीखम कोसले, श्री अशोक सिंह, श्री मोहित महेश्वरी, श्री संतोष यादव, श्री सुनील साहू, श्री उत्तम गोप, श्री संजय लांझी, श्री उमंग पाण्डेय, एल्डरमेन श्री दलजीत पाहुजा, श्री कौशल कौशिक, श्री हिरेश, श्रीमती दुलेश्वरी बाई, सीएमओ श्री नरेश वर्मा, वार्ड नंबर 26 के श्री अश्वनी कौशिक, श्री जुठेल साहू, श्री सुरज कौशिक, श्री गोपी कोशिक, श्री दीपक बर्मन, श्री लल्ला साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।