छत्तीसगढ़

श्रमेव जयते एप में 615 श्रमिकों का ऑनलाईन पलायन पंजी,

जगीर-चांपा, जनवरी, 2022/  वर्ष 2021 में अन्य राज्यों से वापस आये प्रवासी श्रमिकों को बिना अनुज्ञप्ति के अन्य राज्य ले जाने वाले ठेकेदारों / सरदार / एजेंटों के विरूद्ध अन्तर्राज्यीय प्रवासी कर्मकार (नियोजन का विनियमन और सेवा शर्ते) अधिनियम 1979 के अंतर्गत 11 ठेकेदारों / सरदार / एजेंटो के विरुद्ध श्रम न्यायालय में प्रकरण दर्ज किया गया है । इसी प्रकार श्रमेव जयते एप में जिले के 615 श्रमिकों का ऑनलाईन पलायन पंजी किया गया है।
श्रमपदाधिकारी डाँ. के. के. सिंह ने बताया कि  वर्ष 2021 में अन्य राज्यों से वापस आये प्रवासी श्रमिकों को बिना अनुज्ञप्ति के अन्य राज्य ले जाने वाले ठेकेदारों / सरदार / एजेंटों के विरूद्ध अन्तर्राज्यीय प्रवासी कर्मकार (नियोजन का विनियमन और सेवा शर्ते) अधिनियम 1979 के अंतर्गत 11 ठेकेदारों / सरदार / एजेंटो के विरुद्ध  कारण बताओ नोटिस जारी कर 11 ठेकेदारों / सरदार / एजेंटो के विरुद्ध श्रम न्यायालय  में अभियोजन प्रकरण दायर किया गया है जो, न्यायालय में विचाराधीन है। 
     श्रमपदाधिकारी  ने बताया कि वर्ष 2021 में 04 ठेकेदारों द्वारा 105 श्रमिकों के लिये विधिवत अनुज्ञप्ति प्राप्त किया गया है। कार्यालय में प्राप्त 11 शिकायतों पर ठेकेदारों / सरदार / एजेंटो द्वारा बिना अनुज्ञप्ति प्राप्त किये मजदूरों / श्रमिकों को राज्यों में कमाने खाने हेतु ले जाने के कारण अन्य ठेकेदारों / सरदार / एजेंटो को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। जल्द ही प्रकरणों को श्रम न्यायालय  में दायर किया जावेगा।
          श्रमेव जयते एप में पंजीयन करवाने हेतु  कलेक्टर कार्यालय द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं परियोजना अधिकारी, शहरी विकास अभिकरण  एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी / नगर पंचायतों को निर्देशित किया गया है।  ऑनलाईन पलायन पंजी के संधारण के संबंध में मॉड्यूल का उपयोग करने हेतु जिले के सभी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत के  सचिवों एवं नगर पालिका / नगर पंचायत के समस्त वार्ड के मोहर्रिरो को पृथक-पृथक आई.डी. एवं पासवर्ड प्रदान दिया गया है। पलायन पंजी का आनलाईन संधारण करने का निर्देश दिया गया था। विभिन्न ग्राम पंचायत के पंचायत सचिवों एवं नगर पालिका / नगर पंचायत के समस्त वार्ड के मोहर्रिरों द्वारा आज दिनांक तक कुल 615 श्रमिकों का ऑनलाईन पलायन पंजी में पंजीयन दर्ज किया जा चुका है। समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी / नगर पंचायतों को पुनः निर्देशित किया गया कि पलायन पंजी का ऑनलाईन संधारण किया जाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *