छत्तीसगढ़

रायपुर वकलेक्टर ने वैक्सीनेशन कार्य मे तेजी लाने के दिये निर्देश

रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज यहां वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वेक्सिनेशन कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में पेंसनर्स को यथाशीघ्र कोरोना टीका लगाने के निर्देश दिए।जिले में कोरोना का पहला टीका लगवा चुके लोगो की ट्रेसिंग कर उन्हें कोरोना दूसरा डोज़ लगवाने के लिए प्रेरित करें।ऐसे लोगो को निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में दूसरा डोज़ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

  उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों का कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग तत्परता से किया जाय तथा इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई छुटे नही। जिले के शासकीय और निजी अस्पतालों में बिस्तर की स्थिति के लिए govthealth.cg.gov.in पर जानकारी ली जा सकती है।

   बैठक में  होम आइसोलेशन, माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग,अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था,बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच, शासकीय अस्पतालों में बैड एवं दवाइयां की उपलब्धता सहित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
      इस अवसर पर अपर कलेक्टर सर्वश्री गोपाल वर्मा,श्री बी सी साहू सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *