बिलासपुर / जनवरी 2022। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पर्यवेक्षकों हेतु भर्ती परीक्षा आज दो पालियों में आयोजित की गई।
जिले में आयोजित इस व्यावसायिक परीक्षा के प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से 12.15 बजे तक में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 56 हजार 566 थी। जिसमें से 45 हजार 837 उपस्थित एवं 10 हजार 729 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 5 हजार 808 थी। जिसमें से 4 हजार 42 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 1 हजार 766 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों ने कोविड-19 महामारी के दिशा-निर्देशों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना का पालन किया।