छत्तीसगढ़

कलेक्टर, एस.पी ने गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के फाइनल रिहर्सल का किया निरीक्षण

सुकमा 24 जनवरी 2022/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण आज कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार और पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा ने किया। रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री नन्दनवार ने ध्वजारोहण किया एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, ध्वजारोहण, जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, पुरस्कार वितरण आदि का रिहर्सल किया गया।
कलेक्टर श्री नन्दनवार ने कार्यक्रमों के रिहर्सल का अवलोकन करने के बाद संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के गरिमामय और प्रभावी प्रस्तुति के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए। कोविड दिशा निर्देशों के पालन स्वरुप इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाऐंगे। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर, अतिरिक्त पुलीस अधिक्षक, डीएसपी, सीएमओ सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *