कोरोना से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण के सभी डोज़ निश्चित तिथि पर लगवाएं
रायपुर। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार से सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम के पदाधिकारियों ने आज मुलाकात की । कलेक्टर ने 60 वर्ष से अधिक उम्र और समस्त नागरिकों के टीकाकरण के लिए सुलभ कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में उन्हें अवगत कराया।
उन्होनें यह भी कहा हैं कि वरिष्ठ नागरिक यदि किसी विशेष स्थल पर सामूहिक रूप से एकग्र होकर टीकाकरण कराना चाहें, तो जिला प्रशासन उनके लिए पृथक टीकाकरण सत्र भी आयोजित करेगा। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री भूपेंद्र पांडेय भी मौजूद थे।
सीनियर सिटीज़न फोरम ने इस दौरान अवगत कराया कि वरिष्ठ नागरिक स्वस्फूर्त टीकाकरण करा रहे हैं एवं अब प्रीकॉशन डोज़ के लिए निश्चित तिथि को ही टीकाकरण केंद्रों में पहुंच रहे हैं। सभी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण आवश्यक है, इसलिए पूरे परिवार को टीकाकरण के सुरक्षा चक्र में लाने सभी सीनियर सिटीजन अपने दायित्वों का निर्वहन भी कर रहे हैं।
इस अवसर पर सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम के अध्यक्ष श्री के.पी. सक्सेना, सचिव श्री प्रकाश कुमार, सह सचिव श्री राजकुमार शुक्ला, कोषाध्यक्ष श्री सुभाष वर्मा, वर्किंग कमेटी के मेंबर डॉ. शेषा सक्सेना, श्री हसमुख राणा, श्री गिरधर पांचाल उपस्थित रहेे।