बिलासपुर / जनवरी 2022। जिले के मस्तूरी, सीपत, बिल्हा, सरकण्डा, तखतपुर, सकरी तथा कोटा के एकीकृत बाल विकास परियोजना केंद्रों में बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयेाजन किया गया।
कार्यक्रम में रंगोली, मेहंदी लगाओं, निबंध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बालिकाओं को पुरस्कार भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर किशोरी बालिकाओं को साफ-सफाई एवं एनीमिया के बचाव के विषय पर जानकारी दी गई। इसके साथ ही बालिकाओं को पढ़ने एवं पढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। पर्यवेक्षकों द्वारा शासन एवं विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, नोनी सुरक्षा, का प्रचार-प्रसार किया गया।
कार्यक्रम में गांव के गणमान्य नागरिक, सरपंच एवं जनप्रतिनिधि, महिला समूह के सदस्य, मितानीन, ए.एन.एम. कार्यकर्ता एवं सहायिकायें पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए गतिविधियों का आयोजन किया गया।