बीजापुर / जनवरी 2022- कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के समस्त कार्यालयों में मतदाता शपथ ग्रहण का आयोजन सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए कराया। श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई एवं जिला कार्यालय बीजापुर के समस्त कर्मचारियों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज कुमार बंजारे के द्वारा मतदाता शपथ दिलाया गया। जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 में मतदाता जागरुकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चयनित प्रोफेसर नोडल अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार पाटनवार को प्रशस्ति पत्र एवं 7 हजार रुपए एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मतदान केन्द्र क्रंमाक 30 के बूथ लेवल अधिकारी श्रीमती कांता पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रशस्ति पत्र एवं 5 हजार रुपए तथा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने वाले नये मतदाता श्री सुरेश कुमार मज्जी ग्राम बोरजे लकी ड्रा विजेता को मैडल , एपिक कार्ड एवं कारवां रेडियों प्रदाय करते हुए सम्मानित किया गया।
कोविड-19 महामारी को देखते हुए इस वर्ष राज्स स्तर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा मतदाता दिवस का आयोजन फेसबुक, ट्वीटर एवं यु-टूब सोशल मीडिया फ्लेटफार्म पर सीधा प्रसारण किया गया जिसमें जिले केे अधिकांश नागरिक, बूथ लेबल आफिसर, सर्व कार्यालयीन अधिकारी, कर्मचारी द्वारा देखा गया। कार्यक्रम से जुड़ने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय बीजापुर को गुगल मीट के माध्यम से लिंक उपलब्ध कराया गया था, जिसमें जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी भी सम्मिलित थे।