सुकमा / जनवरी 2022/ 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण प्रातः 11 बजे से किया गया। इसके साथ ही सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक, ट्वीटर एवं यूट्यूब के माध्यम से भी शासकीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों, महाविद्यालय के छात्र-छात्रा तथा आम नागरिकों ने कार्यक्रम मंे अपनी सहभागिता निभाई। विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रुपेन्द्र पटेल, सहायक प्रोगामर श्री सौरभ कुमार उप्पल तथा निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर निर्वाचन कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक प्रोगामर, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राज्य स्तरीय आयोजन में सम्मानित किया गया। सुकमा जिले से संभाग स्तर पर बेस्ट निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का पुरस्कार डिप्टी कलेक्टर श्री रुपेन्द्र पटेल को मिला। संभाग स्तर पर बेस्ट सहायक प्रोगामर का पुरस्कार सुकमा जिले से श्री सौरभ कुमार उप्पल को मिला।
कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी श्री विनीत नन्दनवार ने प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत अधिकारियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही उत्कृष्ट निर्वाचन कार्यों को प्रोत्साहित करने हेतु जिला स्तर पर मतदान केन्द्र क्रमांक 134-पुसपाल के बूथ लेवल अधिकारी श्री कृष्ण कुमार बघेल, सहायक शिक्षक को 5 हजार रुपये राशि व प्रशस्ति पत्र तथा नोडल अधिकारी स्वीप के लिए श्री प्रदिप्त कुमार दास, सहायक प्राध्यापक, शहीद बापूराव महाविद्यालय सुकमा को सात हजार रुपये राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए बोरगुड़ा के नवीन मतदाता श्री कमलेश सोड़ी को कारवां रेडियो एवं मेडल प्रदान कर पुरूस्कृत किया।