सुकमा / जनवरी 2022/ राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को विकासखंड मुख्यालय कोण्टा में स्थित स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोण्टा के सभागार में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए चित्रकला, भाषण एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया, जिसमे संस्था के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर भाषण एवं कविता पाठ किया। विद्यर्थियों के द्वारा बनाये गए चित्रों का प्रदर्शित किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों के प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग कोण्टा की परियोजना अधिकारी दीक्षा वैध ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रति वर्ष 24 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने साल 2008 में इसकी शुरुआत की थी। इस दिन को इसलिए चुना गया क्योंकि 24 जनवरी 1966 में इंदिरा गांधी ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। तब से लेकर बेटियों के सम्मान में इस दिन को मनाया जाता है। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक टी श्रीनिवास वासु ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद सी.एच राजशेखर ने कहा कि यह दिवस समाज में बालिकाओं की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन समाज में मौजूद बालिकाओं के प्रति विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद भेदभावों को रोकने, बालिकाओं की देश में आवश्यकता के प्रति जागरूकता बढ़ाने व बालिकाओं के प्रति होने वाले शोषण को रोकने के उद्देश्य से कार्य किया जाता है। इस अवसर पर उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षक एम.सत्यनारायण ने कहा कि समाज मे अब बालिका शिक्षा के प्रति लोग सजग है, अब हर वर्ग की बालिकाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता बड़ी है। इस अवसर पर उपस्थित सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी पी श्रीनिवास राव एवं संस्था के प्राचार्य बी एल औरसा एवं संकुल समन्वयक जी मलेश ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में संस्था के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।