जांजगीर-चांपा, जनवरी, 2022/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम एवं संयुक्त कलेक्टर डॉ. आराध्या राहुल कुमार ने कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
अधिकारियों-कर्मचारियों ने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।
जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, जिला कोषालय, सभी एसडीएम एवं तहसील कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्यानिकी, कृषि, आयुर्वेद, जिला रोजगार कार्यालय, ग्रामीण यांत्रिकि सेवा, वन विभाग, रेशम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला योजना एवं सांख्यिकी, पीएचई, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जनसंपर्क कार्यालय, जल संसाधन, श्रम पदाधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित जिले के विभिन्न कार्यालयों में मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई।