छत्तीसगढ़

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रोफेसर, नोडल अधिकारी, बीएलओ किए गए सम्मानित,

जांजगीर-चांपा , जनवरी, 2022/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज ज़िले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा देने वाले प्रोफेसर, नोडल अधिकारी और बी एल ओ को सम्मानित किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम जिला स्तर एवं विभिन्न शासकीय कार्यालयों एवं मतदान केन्द्रों में कोविड से सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाईन आयोजित किया गया।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रीमती लीना कोसम एवं संयुक्त कलेक्टर डॉ. आराध्या राहुल कुमार द्वारा सभी शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखने तथा लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने शपथ दिलाई गई।
    ‘‘निर्वाचन को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना‘‘ थीम पर केन्द्रित विभिन्न पोस्टर, बैनर, बैज निर्माण कराया जाकर ईआरओ/एईआरओ कार्यालयों तथा मतदान केन्द्रों में प्रदर्शित किया गया। राज्य स्तरीय 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन आज गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किया गया। जिले के अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रीमती लीना कोसम एवं संयुक्त कलेक्टर डॉ. आराध्या राहुल कुमार एवं निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रोफेसर नोडल ऑफिसर एवं बीएलओ हुए सम्मानित –
      जिले में मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोफेसर नोडल ऑफिसर डॉ ईश्वरी बृजवासी सूर्यवंशी एवं बी.एल.ओ. पुरस्कार हेतु 33 अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 111 रसौटा-2 के बी. एल. ओ. उत्तीर्ण कुमार दुबे, 34 जांजगीर-चाम्पा के मतदान केन्द्र क्रमांक -52 चांपा नगर पालिका परिषद 21 के बी.एल.ओ. मोहन कुमार जोगी, 35 सक्ती के मतदान केन्द्र क्रमांक -200 नया बाराद्वार-2 के बी.एल.ओ. हरिशंकर घृतलहरे, 36 चंद्रपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक -236 डोमनपुर के बी.एल.ओ. रत्ना सारथी, 37 जैजैपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक- 223 गुजियाबोड़ के बी.एल.ओ. नीलकंठ तिवारी और विधानसभा क्षेत्र 38 पामगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक- 76 ससहा-3 के बी.एल.ओ. सतीश भारती को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारियों के पुरस्कार की राशि उनके बैंक खाते के माध्यम से राशि जमा की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *