अम्बिकापुर / जनवरी 2022/ छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने बुधवार को अम्बिकापुर स्थित सर्किट हाउस प्रांगण महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। अनावरण के पश्चात महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। सर्किट हाउस प्रांगण के उद्यान में लोक निर्माण विभाग द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित किया गया है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ प्रीतम राम, छत्तीसगढ़ वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता , पार्षद श्री द्वितेन्द्र मिश्रा, श्री दीपक मिश्रा, श्री सतीश बारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।