कवर्धा, 27 जनवरी 2022। संभागीय संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेशन दुर्ग श्री सुशील गजभिये और उप संचालक कोष, लेखा एवं पेशन दुर्ग श्री देवेन्द्र चौबे ने कबीरधाम जिले में पदस्थ वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री एम.ए मुस्तफा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग एवं संचालक लेखा एवं पेंशन प्रकरण के निर्देशानुसार 3 जनवरी से 11 जनवरी 2022 तक आयोजित पेंशन निराकरण शिविर (पेंशन सप्ताह) में दुर्ग संभाग के अंतर्गत 121 पीपीओ, जीपीओ जारी करने में कबीरधाम जिले के वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री एम.ए मुस्तफा द्वारा अमूल्य योगदान प्रदान किया गया। इस अमूल्य योगदान प्रदान करने में श्री मुस्तफा ने दुर्ग संभाग को गौरवान्वित किया है।