सुकमा / जनवरी 2022/ सुकमा से दंतेवाड़ा जाने वाली मार्ग पर स्थित ग्राम कोर्रा के ग्रामीणों को आज प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने नवीन उप-स्वास्थ्य केंद्र भवन की सौगात दी। 40.34 लाख की लागत से बने इस नवीन भवन में चिकित्सा कक्ष, इंजेक्शन रूम, मरीजों के लिए बिस्तर सहित आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है। ग्रामीणों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु केंद्र में दो नर्स की नियुक्ति की गई है। मंत्री श्री लखमा ने भवन का अवलोकन किया और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से चर्चा के दौरान सेवाभाव और समर्पण के साथ ग्रामीण जनों को स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराने को प्रोत्साहित किया।
ग्राम कोर्रा में उप स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण अवसर पर उद्योग मंत्री ने सरपंच, जनप्रतिनिधिगण सहित समस्त ग्राम वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है की ग्राम कोर्रा में पूर्व से ही उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है, पुराने भवन के जर्जर होने के कारण ग्राम वासियों ने नवीन भवन की मांग रखी थी, जिसे आज मंत्री श्री लखमा ने पूर्ण कर दिया। उन्होंने सभी ग्रामवासियों को स्वास्थ्य केंद्र में आकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कोर्रा सरपंच श्री भीमा कुंजामी ने नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए समस्त ग्राम वासियों की ओर से मंत्री श्री लखमा के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू एवं जनप्रतिनिधिगण, एसडीएम सुकमा सुश्री प्रीति दुर्गम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.बी.पी बनसोड़, सुकमा जनपद सीईओ श्री मांझी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, मितानिन और ग्रामवासी उपस्थित रहे।