रायगढ़, जनवरी 2022/ 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने जिले के 36 श्रेष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। श्री पटेल ने सभी चयनित शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में रायगढ़ जिले के गौरवमयी परम्परा को बरकरार रखने के लिए आग्रह किया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य भी उपस्थित रहे।
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले के पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 नवाचारी गतिविधियों के क्रियान्वयन में अग्रणी कोरोना कॉल में शिक्षा से जोड़े रखने व सीजी स्कूल शिक्षा वेबसाइट के हमारे नायक कालम में स्थान सुनिश्चित करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 के दिन सम्मानित किए जाने का निर्देश था। इसी अनुक्रम में रायगढ़ जिले में प्रत्येक विकास खंड से ऐसे चार श्रेष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाएं जिन्होंने पढ़ई तुंहर दुआर 2.0, विभिन्न नवाचारी गतिविधियों के क्रियान्वयन तथा सीजी स्कूल वेबसाइट के हमारे नायक कॉलम में अपना स्थान सुनिश्चित किया था उनका चयन विकासखंड स्तर पर गठित पुरस्कार चयन समिति द्वारा किया गया। 73 वें गणतंत्र दिवस को सम्मानित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शाल, श्रीफल, कलम व डायरी भेंट कर उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला मिशन समग्र शिक्षा रायगढ़ के एपीसी श्री भुनेश्वर पटेल, श्री भूपेंद्र पटेल, श्री राम कुमार चौहान, श्री आलोक स्वर्णकार उपस्थित रहे।
ये शिक्षक-शिक्षिकाएं हुए सम्मानित
26 जनवरी 2022 को पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों की सूची में जिले के 36 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपना स्थान बनाया। जिसमें घरघोड़ा विकासखंड से श्रीमती सपना एक्का, श्रीमती द्रौपदी सिदार, श्री विजय कुमार पंडा, कुमारी सुधा पंडा, लैलूंगा विकासखंड से बिंदु सारथी, श्री कमल कुमार बारिक, कुमारी किरण पटनायक, श्री मोहन तिर्की, सारंगढ़ विकासखंड से श्री भरत लाल देवांगन, श्री राजेश कुमार देवांगन, श्री सत्येंद्र बसंत, श्री शैलेंद्र कुमार भूमिपूजन, बरमकेला विकासखंड से श्री कृष्ण कुमार गुप्ता, श्री गोपाल प्रसाद पटेल, श्री हरि राम सिदार, श्री रवि शंकर पटेल, धरमजयगढ़ विकासखंड से प्रमिला जांगड़े, श्री राज कुमार राठिया, श्री शिवनाथ राठिया, श्री शशिकांत बाथम, खरसिया विकासखंड से श्रीमती शुभद्रा रानी राठौर, प्रियंका तिवारी, श्री शिव कुमार राठौर, श्री राम कुमार पटेल, रायगढ़ विकासखंड से श्रीमती किरण मिश्रा, सुश्री सुशीला साहू, श्री मनीष नेगी, श्री गौरी शंकर पटेल, पुसौर विकासखंड से श्री मुरली गुप्ता, श्री राजकुमार पटेल, श्रीमती ओम कुमारी पटेल, श्रीमती ज्योति मेहर तथा तमनार विकासखंड से श्री उमाशंकर साहू, कुमारी पुष्पा रानी पटनायक, श्री युगल किशोर चौधरी, श्री श्याम कुमार पटेल को सम्मानित किया गया।