बलौदाबाजार,28 जनवरी 2022/जिलें में सप्ताह भर में टीकाकरण में लगातार बढ़ोतरी हुई है। जहां पहले प्रतिदिन 6 हजार लोगो का कोविड टिकाकरण होता था अब वह बढ़कर 9 हजार से अधिक हो गया है। कलेक्टर डोमन सिंह ने इसे अब 20 हजार से अधिक प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि जिले में शीघ्र ही शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा कर ली जाए। कलेक्टर ने सतत टीकाकरण पर जोर देते हुए सभी विभागों के जमीनी कार्यकर्ताओं को एक साथ काम करते हुए टीकाकरण में जोर देने की बात कही है। कल हुई टीकाकरण के अनुसार विकासखंड बलौदाबाजार में 1692 भाटापारा 1345 बिलाईगढ़ 1097 कसडोल में 2715 पलारी 965 सिमगा 1991 इस तरह कुल 9 हजार 805 लोगों का टीकाकरण हुआ है। कसडोल विकासखंड में सर्वाधिक 2 हजार 715 व्यक्तियों को टीका लगाया गया है।जिसकी कलेक्टर डोमन सिंह ने प्रशंसा की है। साथ ही उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है की जो भी व्यक्ति कोविड का टीका नही लगाया है वह शीघ्र ही नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगा ले। यह कोविड से बचाव का एक मात्र उपाय है।अपने एवं अपनो की सुरक्षा के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। जिलें में अभी तक कुल 8 लाख 16 हजार 314 व्यक्तियो को प्रथम डोज का टीका लगाया है जो कि लगभग 79.52 प्रतिशत एवं 4 लाख 67 हजार 252 व्यक्तियों को सेकेंड डोज लगाया जा चुका है जो कि 45.56 प्रतिशत है। इसी तरह 3 तारीख से जारी 15 से 18 साल के बच्चों को 94 हजार 289 लक्ष्य के विरुद्ध 75 हजार 32 को लाभांवित किया जा चुका है। जो कि 79.58 प्रतिशत है। उसी तरह बुस्टर डोज अभी तक केवल 6 हजार 979 लोग ही लगाए है यह निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध महज 23.46 प्रतिशत है। इसके साथ ही जिले में अब संक्रमण दर 1.88 प्रतिशत दर्ज की गयी है।
संबंधित खबरें
गोधन न्याय योजना बनीं महिलाओं की कमाई का जरिया
बकावण्ड विकासखण्ड की पाकली ने गोबर बेचकर खरीदे सोने के जेवरजगदलपुर 24 मई 2023/ जिले के बकावण्ड विकासखंड के अंतर्गत आता है टलनार गोठान। इसी गोठान से जुड़ी हैं पाकली कश्यप। पाकली पहले मजदूरी करती थीं, लेकिन अब पाकली गोठान समिति से जुड़कर विभिन्न गतिविधियों से जुड़कर पैसे कमा रही हैं। विकासखण्ड बकावण्ड में टलनार […]
आदिवासी बाहुल्य ग्राम कारीडोंगरी में पहुंची बिजली
रायपुर, 05 अप्रैल 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य के विकास का नया अध्याय जुड़ते जा रहा है। वर्षाे से उपेक्षित वनांचल के गांवों के समुचित विकास को भी प्राथमिकता दी गयी है। ग्रामीण क्षेत्रों को भी सुविधा संपन्न बनाने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है। गरियाबंद जिले के […]
केंद्र उर्वरक देने में छत्तीसगढ़ को सहयोग नहीं कर रहा – कांग्रेस
रायपुर/25 जून 2022। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य आर.पी. सिंह ने कहा कि केंद्र उर्वरक देने में छत्तीसगढ़ को सहयोग नहीं कर रहा। छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेता खाद की कमी को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रहे है और ओछी राजनीति कर रहे है। राज्य सरकार के द्वारा खरीफ 2022 हेतु कुल मात्रा 13.70 […]