जांजगीर-चांपा,28 जनवरी, 2022/ जिला निर्वाचन कार्यालय अंतर्गत निर्वाचन कार्य की सुगमता से संचालन हेतु निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों में कंप्यूटर टेबल, कंप्यूटर चेयर, रेक, अलमारी आदि क्रय हेतु पंजीकृत फर्म, निर्माता, सूक्ष्म उद्योगों एवं अन्य फर्मों से 11 फरवरी दोपहर 3 बजे तक निविदा आमंत्रित की गई है।
जिला निर्वाचन कार्यालय में 500 रूपये की नगद राशि जमा कर 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक निविदा प्रपत्र प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित तिथि तक प्राप्त निविदाओं को 11 फरवरी को सायं 4 बजे खोला जाएगा। निविदा के संबंध में विस्तृत जानकारी https://janjgir-champa.gov.in पर देखी जा सकती है।