छत्तीसगढ़

14 वाटर टैंकर प्रदाय हेतु प्रशासकीय स्वीकृति

बीजापुर 28 जनवरी 2022- विधानसभा निर्चाचन क्षेत्र विकास योजना के मार्गदर्शिका में निहित निर्देशों एवं प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए माननीय श्री लखमा कवासी प्रभारी मंत्री विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बीजापुर-89 के अनुशंसा अनुसार विधायक निधि मद वर्ष 2021-22 के तहत ग्राम पंचायत आवापल्ली, उसूर, इलमिड़ी, बासागुड़ा, तिम्मापुर, मुरदण्डा, चिन्ताकोण्टा, चेरामंगी-नुकनपाल, मुरकीनार, सेमलडोडी, लंकापल्ली, एंगपल्ली, संकनपल्ली, ग्राम सण्ड्रेल ग्राम पंचायत मुरकीनार, को कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बीजापुर के तकनीकी प्राक्कलन के आधार पर कार्य एजेंसी को 14 वाटर टैंकर प्रदाय के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *