छत्तीसगढ़

महिला बाल विकास विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को समयमान वेतन का मिला लाभ

रायपुर 28 जनवरी 2022/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अंतर्गत कार्यरत 22 कर्मचारियों को समयमान वेतन की स्वीकृति जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर किया है, जिससे सभी कर्मचारियों में अत्यंत हर्ष व्याप्त है। सभी कर्मचारियों ने माननीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास के साथ-साथ सचिव, महिला एवं बाल विकास , संचालक, महिला एवं बाल विकास तथा जिला कलेक्टर रायपुर को धन्यवाद देते हुये आभार व्यक्त किया है।

   विभागीय कार्यों तथा जिला प्रशासन के अन्य कार्यों में उक्त कर्मचारियों द्वारा पूरी निष्ठा से सहयोग प्रदाय किया जाता रहा है।समय-समय पर शासन के निर्देश अनुरूप वर्षों से समयमान वेतन का लाभ नहीं मिलने के कारण मुख्यमंत्री तथा विभागीय अधिकारियों के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर समयमान वेतन की मांग की गई थी।कलेक्टर द्वारा इन्हें समयमान वेतन दिये जाने के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन श्री गोपाल वर्मा, अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में किया गया था, जिसमें जिला कोषालय अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी सदस्य थे एवं समिति का सचिव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं

बाल विकास को बनाया गया था।

जिला स्तरीय समिति के द्वारा समस्त पात्र कर्मचारियों के शासन के निर्देश अनुरूप गोपनीय प्रतिवेदनों का समीक्षा कर प्रथम समय वेतनमान हेतु 08 पर्यवेक्षक, द्वितीय समयमान वेतनमान हेतु 01 भृत्य एवं तृतीय समयमान वेतनमान हेतु 13 कर्मचारियों को पात्र पाते हुए समयमान वेतन देने हेतु अनुशंसा की गई। जिसे कलेक्टर के द्वारा अनुमोदित करते हुये स्वीकृति प्रदान की गई।

   सभी महिला कर्मचारियों को विगत् कई वर्षों से समयमान वेतन का लाभ मिलने पर आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *