रायगढ़, जनवरी 2022/ जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, रायगढ़ में सहायक परियोजना अधिकारी के 2 पद रिक्त है, जिसे प्रतिनियुक्ति से भरा जाना है। इस हेतु इच्छुक व्याख्याता/प्रधान पाठक (माध्यमिक शाला)संवर्ग के शिक्षक जिन्हें कम्प्यूटर का ज्ञान हो एवं व्यापक भ्रमण करने की क्षमता हो। इसी तरह समावेशी शिक्षा समन्वयक के 01 पद रिक्त है, जिसे प्रतिनियुक्ति से भरा जाना है। इस हेतु इच्छुक व्याख्याता/प्रधान (माध्यमिक शाला)संवर्ग के शिक्षक, जो समावेशी शिक्षा से संबंधित 10 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। इच्छुक आवेदक रिक्त पदों के लिए 5 फरवरी 2022 को सायं 5 बजे तक जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा जिला-रायगढ़ में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।