बिलासपुर 29 जनवरी 2022। जिले के सभी कार्यलयों में कल शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस और अन्य शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में दिशा- निर्देश जारी किए हैं।
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की याद में 30 जनवरी को सारे काम और गतिविधियों को रोककर सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा।
समूह में खड़े होकर करेंगे मौन धारण –
व्यवहारिक रूप से जहां भी संभव हो, दो मिनट का मौन शुरू होने और समाप्त होने की सूचना दी जाएगी। सिग्नल सुनकर जो व्यक्ति जहां उपलब्ध हो, खड़े होकर मौन धारण करेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार दो मिनट का मौन रखते समय आम लोगों से अपील की गई है कि वे अपने दैनिक कार्य को दो मिनिट के लिये त्यागकर इसमें शामिल हों। जारी निर्देश के अनुसार सभी लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने की अपील की गयी है।