छत्तीसगढ़

स्कूली अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण तथा बच्चों की भाषा और गणित का अधिगम स्तर ऊंचा करने होगा जिले में काम

धमतरी / जनवरी 2022/ ज़िले में समग्र शिक्षा तथा पीएम पोषण अभियान के जरिए प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों का सम्पूर्ण विकास करने के लिए बारिकी से कार्ययोजना बनाने आज कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने ज़िला कोर समिति की बैठक ली। सुबह 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आहूत बैठक में उन्होंने ’निपुण’ भारत मिशन के तहत जिले के प्राथमिक स्तर के स्कूली बच्चों का समग्र विकास करने और राष्ट्रीय औसत तक उनका अधिगम स्तर (खास तौर पर भाषा और गणित का) लाने सबको मिलजुलकर काम करने पर जोर दिया। कलेक्टर ने स्कूलों में अधोसंरचना जैसे पेयजल, शौचालय, विद्युत की आपूर्ति की यू-डाइस में वर्ष 2020-21 की रिपोर्ट की तुलना में वर्तमान में वस्तु स्थिति का सत्यापन कराने कहा है। सत्यापन का काम ब्लॉक तथा संकुल स्तरीय समिति द्वारा कराने पर कलेक्टर ने जोर दिया। इसके अलावा अधोसंरचना को सुदृढ़ करने पर भी उन्होंने बल दिया।
कलेक्टर श्री एल्मा ने इसके साथ ही आज की स्थिति में शिक्षक विद्यार्थी अनुपात, शिक्षक प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग कर उसे और बेहतर करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एलीमेंट्री स्कूल में प्राथमिक से उच्च प्राथमिक में शत-प्रतिशत बच्चों का प्रवेश और उच्च प्राथमिक से हाई स्कूल में भी शत प्रतिशत विद्यार्थी प्रवेश ले, इसके लिए बेहतर वातावरण तैयार करने पर कलेक्टर ने बल दिया है। उन्होंने भारत सरकार के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा तैयार की गई साल भर की कार्ययोजना के अनुरूप ज़िले की स्थिति के हिसाब से उसमें और बारीकी से प्लानिंग कर आगे का काम करने कहा है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सहित कोर समिति के अन्य सदस्य अधिकारी और स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *