रायगढ़, जनवरी 2022/ रायगढ़ के मिनी माता चौक से रोको-टोको टीम द्वारा रायगढ़ शहर के गली मोहल्लों एवं चौक-चौराहों पर माइकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज महापौर श्रीमती जानकी काटजू एवं सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी ने रोको-टोको अभियान में शामिल होकर बिना मास्क पहनने वाले लोगों को रोककर उन्हें मास्क वितरण किया। उन्होंने सभी लोगों से कोविड नियमों का पालन करने, मास्क पहने एवं सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने का आग्रह किया। इस मौके पर महापौर श्रीमती काटजू एवं डॉ.एस.एन.केशरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवी टीम के विद्यार्थियों को रोको टोपी, टी-शर्ट का वितरण किया एवं टी-शर्ट पर हस्तलेख भी किया। डॉ.एस.एन.केशरी ने कोविड टीकाकरण, प्रिकॉशन डोज, सेनेटाइजर, मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग के बारे में लोगों को जानकारी दी।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 31 के पार्षद श्री संजय चौहान, वार्ड नं.32 के पार्षद रत्थू जायसवाल, एल्डर मेन वसीम खान, स्वास्थ्य विभाग की मीडिया टीम, राष्ट्रीय स्वयंसेवी के विद्यार्थी टीम के श्री शशांक शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।