छत्तीसगढ़

पूरी क्षमता का उपयोग कर दायित्वों का करें बेहतर निर्वहन-कमिश्नर श्री चुरेंद्र नव पदस्थ कमिश्नर ने लिया परिचयात्मक बैठक

अम्बिकापुर 31 जनवरी 2022/ सरगुजा संभाग के नवपदस्थ कमिश्नर श्री जीआर  चुरेंद्र ने सोमवार को पदभार ग्रहण करने के पश्चात कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों की परिचयात्मक बैठक ली। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात कहा कि शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा कार्यालय प्रबन्धन के लिए अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करते हुए दायित्वों का निर्वहन करें।
कमिश्नर ने कहा कि जीवन मे उतार चढ़ाव आते रहते है लेकिन जो दायित्व सौंपा गया है उसका बखूबी निर्वहन करना भी जरूरी है। कार्यालय और परिवार में सामंजस्य स्थापित करें। दोनां ही दायित्व का अच्छे से निर्वहन कर गरिमा बनाये रखें। इसके साथ ही कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों के साथ भी सामंजस्य बनाए रखें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नए तकनीक के उपयोग से कार्यशैली में परिवर्तन आया है लेकिन नियमां और पारदर्शिता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। कार्यालय का आवक-जावक शाखा महत्वपूर्ण शाखा होती है। जारी होने वाले पत्रों को तत्काल प्रेषित करना तथा आने वाले पत्रों का पंजीयन शीघ्र करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोई भी नस्ती बिना पंजीयन के आगे नहीं बढ़नी चाहिए। प्रतिदिन के कार्यों का आकलन करें। कमिश्नर ने कहा कि औसत कार्यक्षमता वाले कर्मचारियों की  क्षमता बढ़ाने के लिए कौशल उन्नयन सह कार्यशाला जैसे कार्यक्रम चलाए जिससे उन कर्मचारियों की कौशल बढ़े।
बैठक में उपायुक्त सुश्री संतन देवी जांगड़े सहित लेखा अधिकारी, कार्यालय अधीक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *