रायपुर, 31 जनवरी 2022/ धमतरी जिले के राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले के सभी
विकासखंडों में एक साथ उर्वरक/कीटनाशक विक्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुरूद विकासखंड के मेसर्स कृष्णा फर्टिलाइजर में उर्वरक
20:20:0:13 को विक्रय दर से अधिक दर पर बेचते, भौतिक रूप एवं पॉश मशीन के स्टॉक में अंतर एवं बिना प्रिंसिपल सर्टिफिकेट के कीटनाशक बेचते पाया गया एवं अन्य
अनियमितता/कमी पाये जाने पर 21 दिनों के लिए विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इसी प्रकार मेसर्स मधु ट्रेडर्स में अवैध रूप से 1100 पेटी (1 पेटी में 6 पैकेट) फर्टेरा (कीटनाशक) का भण्डारण
किया गया था, जिसे आवश्यक कार्यवाही के दौरान जब्ती कर विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया। इसी प्रकार विकासखंड धमतरी के मेसर्स राजेश ट्रेडर्स, मेसर्स धमतरी कृषि केन्द्र
एवं मेसर्स कुणाल कृषि केन्द्र, कोलियारी विकासखंड मगरलोड के मेसर्स रामेश्वर कृषि केन्द्र बोडरा, मेसर्स संतोष कृषि केन्द्र कुण्डेल, विकासखंड नगरी के मेसर्स सीएसएस कृषि केन्द्र
सांकरा, मेसर्स उत्तम ट्रेडर्स सांकरा, मेसर्स संतोषनाथ गोस्वामी ट्रेडर्स सांकरा में
अनियमितता/कमी पाये जाने पर उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 एवं कीटनाशी अधिनियम 1968 के तहत संबंधित विक्रेताओं के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही हेतु कारण बताओ नोटिस
जारी किया गया है।
विकासखंड कुरूद में श्री मोनेष कुमार साहू, उप संचालक कृषि एवं श्री राकेश जोशी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी धमतरी, श्री डी.सी. बंजारे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुरूद एवं श्री वाय.एस. तोमर उर्वरक/कीटनाशक निरीक्षक, श्री डहरे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी,
श्री सुनील देवांगन उर्वरक/कीटनाशक निरीक्षक के द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की गई। इसी प्रकार विकासखंड धमतरी में राजस्व विभाग से सुश्री अर्पिता पाठक डिप्टी कलेक्टर, सुश्री आकांक्षा साहू नायब तहसीलदार एवं कृषि विभाग से श्री एच.आर. ध्रुव, कृषि
विकास अधिकारी, श्री देशराज यादव उर्वरक निरीक्षक एवं श्रीमती बसंती मंडावी, उर्वरक
निरीक्षक के द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही किया गया। विकासखंड नगरी में श्री
चंद्रकांत कौशिक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), श्री मनोज सागर उर्वरक/कीटनाशक
निरीक्षक एवं विकासखंड मगरलोड से श्री प्रहलाद नागवंशी ने उर्वरक व कीटनाशक का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की गई।