दुर्ग, जनवरी/आजादी के 75वें अमृत महोत्सव और स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर पालिका निगम दुर्ग स्वच्छतम् प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है । इसके अंतर्गत जिले में संचालित स्वच्छतम संस्था, स्वच्छतम् समिति या स्वच्छतम् संघ विद्यालय प्रतियोगिता, स्वच्छतम् हॉस्पिटल प्रतियोगिता, स्वच्छतम् बाजार प्रतियोगिता, स्वच्छतम् मोहल्ला प्रतियोगिता, स्वच्छतम् होटल प्रतियोगिता, स्वच्छतम् वार्ड प्रतियोगिता, स्वच्छतम् आंगनबाड़ी प्रतियोगिता, स्वच्छतम् बेड प्रतियोगिता, स्वच्छतम् शासकीय कार्यालय प्रतियोगिता, स्वच्छतम गार्डन प्रतियोगिता, स्वच्छतम् एस.एम.आर.एम. प्रतियोगिता, स्वच्छतम् धार्मिक स्थल प्रतियोगिता में भाग लेनें के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ साथ जिले के आम नागरिक, नगर निगम की स्वच्छता संबंधित जानकारी पर फीडबैक फॉर्म भी भर सकते हैं। इस प्रकार आप दुर्ग को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए अपना योगदान दे सकते। 5 फरवरी तक स्वच्छतम् प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकता है।