अम्बिकापुर 1 फरवरी 2022/ सरगुजा जिले के कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 32 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारी एवं सहायक पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। निर्वाचन 7 फरवरी 2022 को सम्पन्न होगा।
जारी आदेशानुसार अपर कलेक्टर श्री अमृत लाल धु्रव को पीठासीन अधिकारी एवं पंचायत विभाग के उप संचालक श्री यशपाल प्रेक्षा को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने आवश्यक कार्रवाई करते समय कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने निर्देशित किया है।