जांजगीर-चांपा,1 फरवरी,2022/ नोडल अधिकारी निशा नेताम मड़ावी और सहायक नोडल अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी श्री प्रमोद बैस द्वारा आज अकलतरा विकासखंड के अमरताल, तरौद, नरियरा, बनाहिल, अकलतरा टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा टीकाकरण केंद्र में उपस्थित सरपंच, पंच, पटवारी, सचिव , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शत प्रतिशत ग्रामीणों के टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करने निर्देशित किया गया। टीकाकरण केंद्र और ग्राम में उपस्थित ग्रामीणों को टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया गया । ग्रामीणों को सपरिवार कोविड टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया गया। तहसीलदार एवं बीएमओ को ग्राम पंचायत स्तरीय शासकीय कर्मचारियों को टीकाकरण कार्य में लगाने और प्रथम डोज में छूटे ग्रामीण एवं सेकंड डोज ड्यू वाले ग्रामीणों को घर – घर जाकर और दूरभाष के माध्यम से टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करने तथा खंड शिक्षा अधिकारी को 15+ बच्चों के शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु निर्देशित किया गया।