रायपुर, फरवरी 2022/उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज सुकमा जिले के पोलमपल्ली में प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास और खेल मैदान का लोकार्पण किया। एक करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से निर्मित 50 सीटर बालक छात्रावास लोकार्पण के अवसर पर उन्होंने छात्रावास का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया और छात्रों से चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने पोलमपल्ली में खेल मैदान का लोकार्पण कर क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी किया।
इस अवसर पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में मंत्री श्री लखमा ने कहा कि सुकमा जिले में विकास कार्य तो हो ही रहे हैं, साथ ही राज्य सरकार की मंशा है कि आकांक्षी जिले के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना है। जिससे वे भविष्य में उच्च पदों पर काबिज होकर जिले की अलग पहचान बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ ही स्वयं को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखना भी आवश्यक है। स्वस्थ तन एवं तंदुरुस्त मन ही सुन्दर भविष्य गढ़ने में सहायक होता है। इस दौरान छात्रों की मांग पर मंत्री श्री कवासी लखमा ने बच्चों के साथ फोटो भी खिचवाई।