छत्तीसगढ़

श्रीमती बसंती ने प्रिटिंग सर्विस कार्य से बनायी सफल उद्यमी की पहचान

रायगढ़, फरवरी 2022/ श्रीमती बसंती राठौर पढ़ाई के क्षेत्र में ज्यादा कुछ नहीं कर पायी, लेकिन चाह थी कि एक सफल उद्यमी बने। हायर सेकेन्ड्री शिक्षा के पश्चात प्रिंटिंग सर्विस का कार्य करना चाहती थी जिसके लिए श्रीमती बसंती राठौर ने ऋण के लिए काफी प्रयास किया लेकिन जानकारी एवं पूँजी के अभाव में ऋण नहीं मिला। इसके बाद भी उन्होंने अपना प्रयास जारी रखा।
इसी बीच जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायगढ़ से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभान्वित हितग्राही से उनकी मुलाकात हुई एवं योजना की जानकारी मिली। उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायगढ़ में व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जिसके बाद उन्हें योजना की विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया गया। श्रीमती बसंती राठौर व्दारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में ऋण हेतु आवेदन किया गया। उनके ऋण प्रकरण को जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में अनुशंसा उपरांत बैंक आफ इण्डिया, खरसिया को प्रेषित किया गया। बैंक शाखा व्दारा प्रिंटिंग सर्विस इकाई के लिये राशि 8 लाख 94 हजार 500 रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। बैंक से स्वीकृति उपरांत उद्यमी व्दारा 7 दिवसीय प्रशिक्षण में उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायगढ़ व्दारा उन्हें योजनान्तर्गत डेढ़ लाख रुपये मार्जिन मनी अनुदान के रूप में दिया गया तथा बैंक व्दारा 8 लाख 94 हजार 500 रुपये प्रिंटिंग सर्विस हेतु प्रदाय किया गया। श्रीमती बसंती राठौर ने ग्राम रतन महका में प्रिटिंग सर्विस व्यवसाय प्रारंभ किया। श्रीमती बसती राठौर आज अपने साथ दो अन्य व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करा रही है। इस व्यवसाय से श्रीमती बसंती राठौर ने अपने क्षेत्र में सफल उद्यमी की पहचान बनायी है। श्रीमती बसंती राठौर आज सभी प्रकार के खर्चों के बाद परिवार के लिए एक बड़ी रकम बचत कर पा रही है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के माध्यम से अपने जीवन स्तर में आये बदलाव के लिए श्रीमती बसंती राठौर ने शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *