धमतरी / फरवरी 2022/ जिला अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी की साधारण सभा की बैठक आज अपराह्न कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न एजेण्डों के अनुमोदन का प्रस्ताव रखा गया। समय-सीमा बैठक के उपरांत आयोजित उक्त बैठक में कलेक्टर ने धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से खरीदी गई दवाइयों की समीक्षा की, साथ ही सोसायटी के सदस्य सचिव सह आयुक्त नगर निगम श्री मनीष मिश्रा तथा जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. कौशिक को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि ऐसे विभाग जो यहां से दवाइयांे की खरीदी रहे हैं, उनकी सतत् मॉनिटरिंग की जाए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत करते हुए स्थानीय सुभाषनगर वार्ड क्रमांक 40 में वर्तमान में संचालित धन्वंतरि मेडिकल स्टोर को जिला चिकित्सालय के समीप रिसाईपारा स्थित रैन बसेरा के पास स्थानांतरित करने का अनुमोदन किया गया। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज दोपहर एक बजे से आयोजित जिला अरबन सोसायटी की साधारण सभा की प्रथम बैठक में मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान (धन्वंतरि) योजना के तहत दुकान संचालन के लिए दो प्रस्तावित भवन स्थलों का अनुमोदन जिला सोसायटी में किया गया, इसमें नगर के वार्ड क्रमांक 40 सुभाषनगर तथा डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड के गौरव पथ रोड स्थित इनडोर स्टेडियम शामिल हैं। इतवारी बाजार परिसर के प्रथम तल में चिन्हांकित भवन में सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर की स्थापना के लिए किया गया, जिसके लिए आरएफपी आमंत्रण की कार्रवाई किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। उक्त डायग्नोस्टिक सेंटर में सभी प्रकार के टेस्ट होंगे। इसी तरह शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित मोबाइल मेडिकल युनिट के संचालन के लिए चयनित एजेंसी एवं अनुबंध शर्तों का अनुमोदन किया गया। उक्त योजना का विस्तार करते हुए शासन द्वारा मोबाइल मेडिकल युनिट की स्वीकृति प्रदाय की गई है। इसमें नगर पंचायत भखारा, आमदी नगरी को क्लस्टर क्रमांक 14 में तथा नगर पंचायत कुरूद और मगरलोड को क्लस्टर क्रमांक 15 में शामिल किया गया है। इस दौरान कलेक्टर ने जिला अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी का कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर में रखने की भी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में बताया गया कि इन क्लस्टर्स में आगामी 21 फरवरी से एमएमयू का संचालन किया जाएगा, जिसमें मांग आधारित आवश्यक सूची तैयार कर धन्वंतरि मेडिकल स्टोर्स से क्रय एवं वितरण करने के लिए क्लस्टर 14 के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरी तथा क्लस्टर 15 के लिए सीएमओ कुरूद को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कलेक्टर ने वन विभाग से तैयार दवाओं एवं उत्पादों का विक्रय पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के लिए वन मण्डलाधिकारी को कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही कलेक्टर एवं सोसायटी के अध्यक्ष ने धन्वंतरि मेडिकल स्टोर्स से आमजनता अधिक से अधिक दवाएं खरीदे, इसके लिए भी ठोस प्रयास करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, समग्र शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा धन्वंतरि मेडिकल स्टोर्स से खरीदी जा रही दवाइयांे की समीक्षा करने के निर्देश सिविल सर्जन एवं आयुक्त नगर निगम को दिए। इसके लिए उन्होंने डॉक्टर के द्वारा जारी की गई दवा पर्ची में भी धन्वंतरि मेडिकल स्टोर्स का नाम पता सहित उल्लेख करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
इसी प्रकार सिटी बस परियोजना के तहत अरबन पब्लिक सोसायटी रायपुर द्वारा नगर निगम धमतरी के माध्यम से धमतरी शहर और आसपास के क्षेत्रों में 10 सिटी बसों का संचालन किया जा रहा था, जो कि वर्तमान में बंद है। इस संबंध में कलेक्टर ने जिले में सिटी बसों के संचालन हेतु रूट का निर्धारण करने, निविदा एवं अनुबंध शर्तें तैयार करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिए। बैठक में जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती प्रियंका महोबिया, एडीएम श्री ऋषिकेश तिवारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।