अम्बिकापुर / फरवरी 2022/ सरगुजा संभाग के नवपदस्थ कमिश्नर श्री जीआर चुरेंद्र ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन बुधवार को सूरजपुर जिले के रामानुजनगर के तहसील एवं जनपद कार्यालय का निरीक्षण किया। देर शाम निरीक्षण पर पहुँचर कमिश्नर ने दोनों कार्यालयों में साफ-सफाई तथा दस्तावेजों को व्यवस्थित रखने के निर्देश मौजूद कर्मचारियां को दिए।
कमिश्नर ने कहा कि कार्यालय को साफ और स्वच्छ रखें। सही खिड़कियों में मच्छररोधी जाली लगवाएं। शाम को अनावश्यक जलने वाली बल्बों को बंद कर दें। उन्होंने कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जल्द ही पुनः निरीक्षण किया जाएगा और उस समय यदि सफाई में कोई सुधार नहीं आया तो संबंधित पर कार्रवाई होगी। कमिश्नर ने जनपद कार्यालय के दो में से एक मुख्य प्रवेश द्वार को 5ः30 बजे के बाद बंद रखने के निर्देश दिए। जनपद कार्यालय के निरीक्षण के दौरान लेखापाल श्री अनूप सिंह सिदार व सहायक ग्रेड 2 श्री अनुज कुमार सिंह मौजूद थे।
तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एक मात्र कर्मचारी सहायक ग्रेड-2 श्री धर्मेंद्र सोनी उपस्थित थे। कमिशनर ने तहसील कार्यालय के सार्वजनिक शौचालय में फैली गंदगी को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई कराने तथा मुख्य द्वार में स्लाइडिंग दरवाजा लगवाने के निर्देश दिए।