कवर्धा, फरवरी 2022। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन को कबीरधाम जिले में क्रियान्वयन करने के लिए बैठक आयोजित किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, वन मंडलाधिकारी श्री चुनामणी सिंह, अपर कलेक्टर श्री बीएस उइके, संयुक्त कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रमोद जैन उपस्थित थे।
बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा आगामी वर्षों में रोजगार मिशन के उद्देश्यों को कबीरधाम जिले में व्यावहारिक रूप से क्रियान्वित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना की जानकारी दी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल ने गोठान एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का लाभ जिले के स्वयं सहायता समूहों को प्रदान करने की योजना प्रस्तुत की। वन मंडलाधिकारी श्री चुनामणी सिंह ने तेन्दूपत्ता संग्राहकों की आय में वन उत्पाद प्रसंस्करण एवं प्लॉटेशन जैसी आर्थिक गतिविधियों को जोड़कर, परिवार की आय में वृद्धि के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रदान की गई। इसी तरह मत्स्यिकी महाविद्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, खादी व ग्रामोद्योग विभाग, पॉलीटेक्निक महाविद्यालय एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार में वृद्धि संबंधी जानकारी प्रस्तुत की गई। कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी विभागों को जिले के संसाधनों के अनुरूप रोजगार मिशन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए रोजगार संवर्धन के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।