कवर्धा, फरवरी 2022। बिरकोना रूर्बन कलस्टर अंतर्गत बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कवर्धा द्वारा संकुल भवन बिरकोना में प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया।
जिला पंचायत सीईओ द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को बकरी पालन को स्वरोजगार से जोड़कर आजीविका संवर्धन करने, आजीविका आय में वृद्धि के लिए अच्छे से प्रशिक्षण लेने कहा गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कवर्धा श्री चेतन पांडे द्वारा प्रति परिवार 6000 रूपए मासिक आमदनी के लिए बकरी पालन व्यवसाय तन्मयता से करने कहा गया। जिला पंचायत सीईओ द्वारा बिरकोना गौठान का विजिट किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। इस दौरान जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।