छत्तीसगढ़

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत जिले के 16 हजार 291 हितग्राहियों को मिली पहली किश्त की राशि

धमतरी 03 फरवरी 2022/ धमतरी जिले में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 16 हजार 291 हितग्राही पात्र पाये गये हैं। प्रदेश सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी द्वारा राजधानी रायपुर में आज आयोजित एक भव्य समारोह में किया गया। इस दौरान प्रदेश सहित धमतरी जिले में पात्र हितग्राही परिवार को पहली किश्त के तौर पर दो-दो हजार रूपए की राशि हस्तांतरित की गई। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने ग्रामीण क्षेत्र के मूल निवासी भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए ऐसी योजना लागू की है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना के लिए वर्ष 2021-22 के बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। जिले के धमतरी तहसील के 5367, नगरी के 3504, कुरूद के 2815, मगरलोड के 2436 और भखारा के 2169 हितग्राही पात्र पाए गए।
भूमिहीन कृषि मजदूर के अंतर्गत जिले के ऐसे लोगों को चिन्हांकित किया गया है, जिनके पास कोई कृषि भूमि या वन अधिकार पट्टा नहीं है। ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार के अंतर्गत चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी, पुरोहित जैसे पौनी पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवार तथा अन्य वर्ग शामिल है, जिनके पास कोई कृषि भूमि ना हो। बता दें कि योजना के तहत चयनित हितग्राही परिवार के मुखिया को हर साल छह हजार रुपये की अनुदान सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में डी.बी.टी. के माध्यम से दी जा रही है, जिसकी पहली किश्त आज उन्हंे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *