धमतरी 04 फरवरी 2022/ कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धमतरी श्री विभोर अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में धमतरी शहरी क्षेत्र में 41 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र में 31 प्रतिशत लोगों को टीके का दूसरा डोज लगाया जाना शेष है तथा 15 से 18 आयु वर्ग के 92 प्रतिशत विद्यार्थियों को ही टीका लगाया गया है जबकि आठ प्रतिशत विद्यार्थियों का टीका लगाया जाना बाकी है। अनुविभागीय अधिकारी धमतरी ने द्वितीय डोज के लिए बचे हुए लोगांे को चिन्हांकित करने तथा लोगों को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेश में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धमतरी को 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने, शहरी चिकित्साधिकारी एवं खण्ड चिकित्साधिकारी से छूटे हुए लोगों की सूची प्राप्त करने कहा गया है। साथ ही संकुल समन्वयक के माध्यम से विद्यार्थियों के पालकों तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मंे छूटे हुए व्यक्तियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर टीकाकरण की अद्यतन जानकारी प्राप्त करने के लिए आदेशित किया गया है। इसी तरह परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास शहरी एवं ग्रामीण (धमतरी) को पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के माध्यम से डोर-टू-डोर सर्वे कर छूटे हुए लोगों को चिन्हांकित कर टीकाकरण स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं छूटे हुए लोगों की सूची प्राप्त करने कहा गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी को सरपंच एवं सचिव के माध्यम से छूटे हुए लोगों का टीकाकरण के लिए सतत् मुनादी कराने तथा व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचाने की व्यवस्था करने कहा गया है। आदेश मंे प्रभारी अधिकारी शहरी चिकित्सा को टीकाकरण केन्द्रों का निर्धारण तथा कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित कर प्रत्येक दिवस टीकाकरण की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करने कहा गया है। इसी तरह खण्ड चिकित्साधिकारी गुजरा को टीकाकरण के दो दिन पूर्व सरपंच, सचिव से समन्वय स्थापित कर टीकाकरण पूर्ण कराने व प्रत्येक ग्राम पंचायत में द्वितीय डोज के लिए छूटे हुए व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराकर प्रतिदिन टीकाकरण की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करने कहा गया है। एसडीएम धमतरी ने इन सभी विभागों के अधिकारियों को परस्पर समन्वय स्ज्ञापित करते हुए अधीनस्थकर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी करने तथा प्रतिदिन वैक्सिनेशन की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।