छत्तीसगढ़

बड़ौदा आरसेटी में मुर्गी पालन का प्रशिक्षण, आवेदन आमंत्रित

धमतरी 04 फरवरी 2022/ बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) द्वारा मुर्गी पालन व्यवसाय हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए 15 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक महिला अथवा पुरूष ऑनलाइन अथवा कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं। संस्थान की निदेशक ने बताया कि स्वरोजगार के इच्छुक ग्रामीण बीपीएल राशन कार्डधारी या मनरेगा जॉब कार्ड धारी महिला, पुरूष को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए कुल 35 सीटें आरक्षित हैं तथा यह प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय सुविधायुक्त होगा।
इस संबंध में बताया गया कि उक्त प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी जानकारी के साथ उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन ूूूण्तेमजपकींउजंतपण्वतहध्ंकउपेेपवदण्चीच अथवा इच्छुक व्यक्ति कलेक्टोरेट के कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे स्थित कार्यालय निदेशक बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में स्वयं उपस्थित होकर अथवा मोबाइल नंबर 8839542410 अथवा 8839805049 पर सम्पर्क कर जानकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *