छत्तीसगढ़

टीकाकरण से छूटे हुए लोगों के लिए मिशन इंद्रधनुष 07 फरवरी से, तीन चरणों में चलाया जाएगा अभियान

धमतरी 04 फरवरी 2022/ आजादी का अमृत महोत्सव को स्वास्थ्य विभाग मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 के माध्यम से मनाएगा। इस संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जे.पी. दीवान ने बताया कि इसे अगले तीन माह तक तीन चरणों में एक-एक सप्ताह के लिए चलाया जाएगा, जिसके तहत जिले के 1355 बच्चे व 535 गर्भवती महिलाओं को लक्षित किया गया है। उन्होंने बताया स्थानीय उपस्वास्थ्य केन्द्रों में सोमवार से शनिवार के बीच टीकाकरण किया जाएगा। वर्तमान में जिले में पूर्ण टीकाकरण का प्रतिशत 54 है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुरे ने ग्रामों एवं शहरों में टीकाकरण एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र, मितानिन एवं आंगनबाड़ी केन्द्र से अथवा टोलफ्री नंबर 104 से सम्पर्क करने का आग्रह जिलावासियों से किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *