गौरेला पेंड्रा मरवाही, 04 फरवरी 2022/कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज गौरेला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत लालपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र, धान खरीदी केन्द्र, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उद्यान रोपणी और ग्राम पंचायत गांगपुर के सीख केंद्र एवं गांगपुर गौठान में चल रहे गतिविधियों का औचक निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्र लालपुर में उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधा, कोविड जांच, डिलीवरी, महिला वार्ड, नवजात शिशु देखभाल वार्ड, हीमोग्लोबिन जांच, दवा की उपलब्धता आदि का निरीक्षण किया। उन्होने स्टॉक रजिस्टर, बर्थ रजिस्टर संधारित करने, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी का विशेष ध्यान देने के साथ ही मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
उन्होने धान खरीदी केंद्र लालपुर में अब तक कितने किसानों द्वारा धान खरीदा जा चुका है कि जानकारी ली तथा धान बेचने से छूटे हुए किसानों की सुविधा के लिए गांवो में मुनादी कराते हुए धान खरीदने के निर्देश दिए है। उन्होने असामयिक वर्षा से धान को ढकने और सुरक्षित रखने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा धान की नमी की भी जांच की। उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर में शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर, बच्चों की बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई का निरीक्षण किया तथा बच्चों से व्यक्तिगत चर्चा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होने प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास लालपुर के नवीन निर्माणाधीन भवन का भी अवलोकन किया।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत गांगपुर के सीख केंद्र में बच्चों के बीच शामिल होकर सीख गतिविधि का अवलोकन किया। बच्चों ने अक्षर ज्ञान, पहाड़ा, हवा की अवधारणा आदि की गतिविधियां करके दिखाए। उन्होने सीख मित्र द्वारा बच्चों को सिखाए जा रहे अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होने गांगपुर गौठान में अब तक बनाए गए वर्मीखाद, गौठान में आने वाले गायों की संख्या, मल्टी एक्टीविटी, चारागाह, पशुविभाग द्वारा टीका लगाए जाने तथा पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान के कार्यो की जानकारी ली। उन्होने गौठानों में उपस्थित स्व सहायता समूह की महिलाओें तथा गांव की अन्य महिलाओं को समूह से जुड़ने के फायदों के बारे में बताया। उन्होने स्व सहायता समूहों की नियमित बैठक करने, कार्रवाई विवरण बनाने और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रत्येक माह में एक बार समूह की बैठक में शामिल होने कहा। उन्होने समूहों द्वारा संचालित अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला श्री यशपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।