कवर्धा, 04 फरवरी 2022। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से कमजोर सामाज को शासन-प्रशासन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका बनाने के लिए विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के वन,परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर के कुशल मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले में इसी शुरूआत हो गई है। मंत्री श्री अकबर द्वारा विधायक निधि से जिला मुख्यालय कवर्धा के ट्रांसपोर्ट नगर में लगभग 02 करोड़ 19 लाख 44 हजार रूपए की लागत से निर्मित सर्वसुविधायुक्त अम्बेडकर मंगल भवन बनाकर दिया गया। कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज इस भवन का विधिवत उद्धघाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में पार्षद श्री मोहित महेश्वरी, श्री संतोष यादव, श्री भीखम कोसले, श्री प्रमोद लूनिया, श्री सुनील साहू, एल्डरमैन जाकिर चौहान, श्री दलजीत सिंह, पार्षद प्रतिनिधि श्री हिरेश सतनामी, श्री राजेश माखीजानी, एसडीएम श्री विनय सोनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नरेश वर्मा, कार्यपालन अभियंता नगर पालिका परिषद श्री एम.एल.कुर्रे, एसडीओ श्री एसके चौरसिया विशेष रूप से उपस्थित थे।