छत्तीसगढ़

शासन के निर्देशानुसार रेत के अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण के खिलाफ की जा रही सतत् कार्रवाई सतत् की 14 खदानों से की जा रही रेत की निकासी

धमतरी कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभागों के द्वारा संयुक्त रूप कार्रवाई की जा रही है। एक दैनिक समाचार पत्र में ‘रेत खनन जारी, सीएम के निर्देश भी नहीं मान रहे अफसर: पाण्डेय‘ नामक शीर्षक प्रकाशित समाचार के संबंध में जिला खनिज अधिकारी श्री सनत कुमार साहू ने बताया कि संयुक्त दल के द्वारा रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 28 जनवरी से तीन फरवरी तक पांच मशीन, तीन हाईवा, दो ट्रक और 20 ट्रैक्टरों को जब्त कर दण्डात्मक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जांच और कार्रवाई लगातार जारी है।
इस संबंध में खनिज अधिकारी ने बताया कि जिले की कुरूद तहसील में ग्राम सिरसिदा, मंदरौद, चारभाठा, गाड़ाडीह, परखंदा, नारी सहित जिले में कुल 26 रेत खदानें स्वीकृत हैं। वर्तमान में कुरूद तहसील के परखंदा, नारी सहित कुल 14 रेत खदानों से रेत की निकासी की जा रही है। ग्राम मेघा में खदान स्वीकृत नहीं है। उन्होंने बताया कि ग्राम सिरसिदा, सौंगा में स्वीकृत रेत खदानों में वर्षा ऋतु के बाद रेत की निकासी प्रारंभ नहीं की गई है। संचालित रेत खदानों में वर्षा ऋतु के बाद रेत की निकासी शुरू नहीं की गई है। इसके अलावा संचालित खदानों में विभाग द्वारा खनिज प्रावधानों का पालन करते हुए रेत की निकासी सुनिश्चित किया जा रहा है। नियम विरूद्ध कार्य करने वाले पट्टाधारकों के विरूद्ध वित्तीय वर्ष 2021-22 में 11 प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार 11 लाख 50 हजार 400 रूपए से दण्डित किया गया है।
जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के मार्गदर्शन में जिले के विभागीय उड़नदस्ता दल द्वारा वर्ष 2021-22 में लगातार कार्रवाई करते हुए रेत के अवैध उत्खनन के पांच, अवैध परिवहन के 226 और अवैध भण्डारण के 05 प्रकरण दर्ज किए गए। साथ ही 57 लाख 82 हजार 640 रूपए समझौता राशि के तौर पर वसूल की गई है। स्वीकृत रेत खदानों के संचालन से जिले को खनिज राजस्व के रूप में जनवरी 2022 तक 23 लाख 75 हजार रॉयल्टी राशि एवं 27 लाख 31 हजार 250 रूपए नीलामी राशि प्राप्त हुई है। जिले के डीएमएफ फण्ड में 10 प्रतिशत की दर से राशि प्राप्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *