छत्तीसगढ़

सभी परिवारों को मिलेगा भरपूर भोजन, परिवार से अलग हुए लोगों को मिला राशन कार्ड

कवर्धा, फरवरी 2022। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर आज अपने कबीरधाम प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत चिल्फी और रहंगी में आयोजित नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। ग्राम पंचायत चिल्फी और रहंगी में आयोजित नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में 25 ग्राम पंचायातों के 73 आश्रित ग्रामों के लगभग 723 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरित किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हमने जो वादा किया था उसे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरा कर रहे है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के सभी परिवारों को राशन कार्ड बनाकर दिया गया। अब वर्तमान परिस्थितियों में परिवार बढ़ने और विवाह के बाद परिवार से जो अलग हो रहे है ऐसे परिवारों को भी छत्तीसगढ़ सार्वभौम पीडीएस योजना से जोड़कर उनके लिए योजना के तहत राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने सभी हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरण कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राशन कार्ड वितरण के अवसर पर श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री पीतांबर वर्मा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अमिता प्रभाती मरकाम, श्री सुमरन सिंह धु्रर्वे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामकली धु्रर्वे, श्रीमती पूर्णिमा अनिरूद्ध मानिकपुरी, श्री रामकुमार पटेल, श्री अशोक सिंह, श्री आकाश केशरवानी, श्री विजय सिंह राजपुत, श्री अमित अवस्थी, श्री अमर सिंह वर्मा, श्री मन्नु चंद्रवंशी, एल्डरमेन श्री दीपक माग्रे एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
मंत्री श्री अकबर ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन ने सबको रियाती दर पर राशन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कोटवार से लेकर कलेक्टर तक को इस योजना में शामिल किया है। राशन कार्ड के लिए गरीबी रेखा में होना अनिवार्य नहीं है यह योजना सभी लोगों के लिए है। उन्होंने इस अवसर पर छत्तीयगढ़ सरकार द्वारा हाल ही में शुरू किए गए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि इस योजना के तहत ऐसे परिवार जिसके पास कृषि भूमि नहीं है, ऐसे लागों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए सालाना 6 हजार रूपए दिया जा रहा है। सांसद श्री राहुल गांधी के द्वारा इस योजना की शुरूआत की गई है। इसकी पहली किस्त भी जारी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *